मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत आवेदनों की पूर्व निर्धारित तिथि में आंशिक संशोधन
मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत आवेदनों की पूर्व निर्धारित तिथि में आंशिक संशोधन
नीमकाथाना : जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी अनीता वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत विशेष योग्यजनों से आवेदन आमंत्रित किये जाने है। निदेशालय द्वारा ऑनलाईन आवेदन की पूर्व निर्धारित तिथि 30 नवंबर 2024 में आंशिक संशोधन करते हुए आवेदन की अन्तिम तिथि 25 नवंबर 2024 रात्रि 12.00 बजे तक निर्धारित की गई है । निर्धारित तिथि तक नियमानुसार आवेदन कर सकते है । आवेदन की पात्रता, शर्ते एवं दिशा निर्देश विभागीय वेबसाइट www.dsap.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।