कलेक्टर ने किया नन्हें कदम पुस्तक का विमोचन
कलेक्टर ने किया नन्हें कदम पुस्तक का विमोचन

सीकर : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मेई की आठवीं कक्षा की चार होनहार छात्राओं द्वारा लिखित पुस्तक नन्हे कदम का मंगलवार को कलेक्टर मुकुल शर्मा ने विमोचन किया। ये पुस्तक न केवल इन छात्राओं की रचनात्मक सोच का परिचायक है, बल्कि समाज के सामने युवाओं के लेखन कौशल को बढ़ावा देने की मिसाल भी पेश करती है। लेखन में स्वस्ति फाउंडेशन और डाइट सीकर की व्याख्याता नीतू सैन का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की छात्रा अमशा शेखावत, वर्षा कंवर, रितु वर्मा और तनु मीणा ने अद्भुत कहानियों और कविताओं का लेखन किया है।