सीकर : क्षेत्र के बांसलिया गांव निवासी मनोहर सिंह राठौड़ (38) का तीन साल पहले बीमारी से निधन हो गया था। उनकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके परिवार में तीन पुत्रियां, एक पुत्र और पत्नी है। परिवार के गुजर-बसर के लिए मनोहर सिंह एक मात्र आसरा थे। उनके बाद विधवा पत्नी बच्चों के भरण-पोषण के लिए संघर्ष कर रही है। उनकी पीड़ा को देखते हुए समाजसेवी योगेंद्र सिंह चौहान की ओर से परिवार को सिलाई मशीन भेंट की गई। साथ ही शेर सिंह देवड़ा की ओर से 1100 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। जिससे तंगहाली से जूझते परिवार को कुछ राहत मिल सके। चौहान ने परिवार की स्थिति को देखते हुए सभी समाजजनों से उनकी मदद करने की अपील की है।
Related Articles
पानी की टंकी का हुआ उद्घाटन:9 महीने में 50 लाख की लागत से हुआ निर्माण कार्य, लोगों को मिलेगी सुविधा
9 mins ago
सरदारशहर में 4.35 करोड़ की लागत से बना गर्ल्स कॉलेज:इसी सत्र में होगा शुरू, 8 बीघा जमीन पर हुआ निर्माण
12 mins ago