[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एईएन के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज:घरेलू कनेक्शन के एस्टीमेट के एवज में मांगे थे 60 हजार, 40 हजार में सौंदा तय हुआ था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एईएन के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज:घरेलू कनेक्शन के एस्टीमेट के एवज में मांगे थे 60 हजार, 40 हजार में सौंदा तय हुआ था

एईएन के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज:घरेलू कनेक्शन के एस्टीमेट के एवज में मांगे थे 60 हजार, 40 हजार में सौंदा तय हुआ था

झुंझुनूं : घरेलू कनेक्शन जारी करने की एवज में 60 हजार रुपए की मांग करने पर जेईएन के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज किया गया है। एसीबी के एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि 26 जून 2024 को परिवादी ने एसीबी कार्यालय झुंझुनूं आकर परिवाद दिया कि उसने घरेलू कनेक्शन के लिए एईएन कार्यालय बगड़ में आवदेन किया था।

जेईएन मनीषा मान ने एस्टीमेट तैयार करके परिवादी को दिया। एस्टीमेट को लेकर परिवादी कार्यालय में गया तो उसे बताया कि इस एस्टीमेट के आधार पर घरेलू कनेक्शन नहीं हो सकता। उसके बाद परिवादी ने दोबारा जेईएन मनीष मान से सम्पर्क किया तो उसने एस्टीमेट बदलकर कनेक्शन जारी करने के एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

इस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी। एसीबी ने कांस्टेबल कुमार सानू को परिवादी के साथ भेजकर सत्यापन कराया तो जईएन ने 40 हजार रुपए में सौदा तय किया। रिश्वत की मांग का मामला पाए जाने पर एसीबी ने जईएन के विरूद्ध मामला दर्ज किया। मामले की जांच सीकर एसीबी डीएसपी करेंगे।

परिवार में एक्सीडेंट होने से बचा

आरोपी जेईएन मनीष मान रिश्वत लेते ट्रैप नहीं हो पाया। इसके पीछे उसके परिवार में लगने वाले चाचा का एक्सीडेंट होना है। एक्सीडेंट होने के बाद आरोपी जईएन अपने चाचा के साथ अस्पताल में व्यस्त हो गया था। उसके बाद एक बार और प्रयास किया, लेकिन आरोपी को भनक लग गई। रिश्वत की राशि के लिए टालमटोल करता रहा। इस वजह से आरोपी रिश्वत लेते ट्रैप नहीं हो पाया। एसीबी ने रिश्वत लेने के मामले में सत्यापन के बाद उसके खिलाफ अब भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

रिश्वत की मांग करने वाला आरोपी जईएन मनीष अभी खेतड़ी नगर में एईएन के पद पर कार्यरत है। उसका 13 सितंबर 2024 को प्रमोशन हो गया था। जिसके बाद उन्हें बख्तावरपुरा से खेतडी नगर में एईएन के पद पर लगाया गया था।

Related Articles