खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर महिला ने किया सुसाइड:बेटे की बीमारी और आर्थिक तंगी के कारण थी मानसिक परेशान
खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर महिला ने किया सुसाइड:बेटे की बीमारी और आर्थिक तंगी के कारण थी मानसिक परेशान

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के सेफरागुवार गांव में एक महिला ने बेटे की बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। महिला के घर के पास खेत में खेजड़ी के पेड़ पर खुद को फंदा लगा दिया।
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर सेफरागुवार गांव में आबादी क्षेत्र से कुछ दूरी पर खेत में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खेतड़ी उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
मृतका की पहचान सीमा देवी (30) पत्नी सुल्तान सिंह निवासी सेफरागुवार के रूप में हुई।
परिजनों के अनुसार सीमा ने आठ साल पहले जुड़वां बच्चों हिमांशु और सरिता को जन्म दिया था। बेटा हिमांशु जन्म से ही गंभीर बीमारी से ग्रस्त है और उसका दिमागी विकास नहीं हो पाया। परिवार ने बेटे का इलाज कराने के पूरे प्रयास किए, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण इलाज जारी रखना संभव नहीं हो सका।
सीमा का पति सुल्तान सिंह मजदूरी करता है। बच्चों की बीमारी और गरीबी के चलते सीमा लंबे समय से मानसिक अवसाद में थी। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे वह घर से खेतों की ओर चली गई। घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर उसने खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि मृतका के पिता शीशराम (निवासी भांकरी, हरियाणा) और ससुर ओंकारमल बलाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले में मर्ग दर्ज कर ली गई है। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।