सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के 33 केवी खीवणसर जीएसएस के आगे शुक्रवार को काकलासर गांव के सैंकड़ों किसानों ने राजेंद्र सिंह छाजूसर के नेतृत्व में जीएसएस के आगे विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जर्जर बिजली के पोल और तारों को सही करवाने के लिए सरदारशहर और चूरू जाने वाली मुख्य सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।
राजेंद सिंह छाजूसर ने बताया-ग्राम पंचायत काकलासर के गांव उदासर बीदावतान, काकलासर, छाजूसर आदि गांवों में झूलते तारों को सही करवाने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। इस दौरान शुक्रवार को काकलासर गांव की मुख्य सड़क से जा रही पिकअप के उपर जर्जर पोल गिर गया, लेकिन गनीमत नहीं कि किसी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हुआ। पोल टूटने की सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिकअप चालक जय सिंह के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज होगा। इससे अच्छा यह रहेगा कि वह अपने स्तर पर नया बिजली का पोल लगाकर टूटी हुई लाइन को सही करे। अन्यथा पुलिस थाने में मामला दर्ज होगा।
पिकअप ड्राइवर ने बताया-मेरे पास भालेरी थाने का थानेदार बनकर फोन आया और कहा कि इस मामले को निपटा लो, नहीं तो कोर्ट में चक्कर काटने होंगे। इससे अच्छा है कि आप 30 हजार रुपए देकर मामले को शांत कर लो। जब थाने जाकर मामले का पता किया तब सारा मामला झूठा निकला। यह फोन सतवीर नाम के व्यक्ति ने किया था।
मामले की सूचना मिलने पर ग्रामीण बिजली बोर्ड के जेईएन प्रतीक मीणा, भालेरी थाना अधिकारी जगदीश सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत किया। इस मौके पर राजेंद्र सिंह छाजूसर, राजूनाथ योगी, श्रवणनाथ, जयसिंह आदि किसान मौजूद रहे।