धामली में वर्षों पुरानी पाइप लाइन से निकला फ्लोराइड
धामली में वर्षों पुरानी पाइप लाइन से निकला फ्लोराइड

धामली : गांव के वार्ड 2 में पेयजल की वर्षों पुरानी पानी की पाइप लाइन में फ्लोराइड जमा होने से जाम हो गई थी। इस कारण गांव में काफी समय जलापूर्ति बाधित रही। इसके बाद जलदाय विभाग की टीम ने पाइप लाइन को बदलकर सही किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह पाइप लाइन 1983 में जब गांव में पानी की टंकी का निर्माण हुआ था। उस समय यह पाइप लाइन बिछाई गई थी करीब 41 वर्ष हो गए, इसके बाद फ्लोराइड से धीरे धीरे यह पानी की पाइप लाइन पूरी तरह चौक हो गई थी। विभाग की टीम ने 7 दिन बाद सही किया।