[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाली में पंडितों पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:भूखंड पर सुंदरकांड करवाते समय बदमाशों ने सरिए-लाठियों से किए थे वार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

पाली में पंडितों पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:भूखंड पर सुंदरकांड करवाते समय बदमाशों ने सरिए-लाठियों से किए थे वार

पाली में पंडितों पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:भूखंड पर सुंदरकांड करवाते समय बदमाशों ने सरिए-लाठियों से किए थे वार

पाली : पाली में अपने प्लॉट पर सुंदरकांड का पाठ कर रहे पंडित ओमदत्त समेत अन्य पंडितों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में औद्योगिक नगर थाना पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

इससे पूर्व सर्व ब्राह्मण समाज ने गुरुवार को जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें शनिवार की दोपहर तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर पाली बंद की चेतावनी दी थी।

सीओ सिटी देरावसिंह सोढ़ा ने बताया- पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले ओमदत्त दवे(43) पुत्र कैलाशचंद दवे मंगलवार को औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजनगर में स्थित अपने पट्‌टाशुदा प्लॉट पर सुंदरकांड का पाठ करवा रहे थे। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्रसिंह कुम्पावत ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गया।

रिपोर्ट के अनुसार- 13 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित राज नगर में वारदात हुई। जिसमें अपने भूखंड पर पंडितों के साथ सुंदरकांड का पाठ करवा रहे हाउसिंग बोर्ड निवासी ओमदत्त(43) पुत्र कैलाशचन्द्र, निर्मल उर्फ लाडू, सुनील श्रीमाली पुत्र भगवतीलाल पर आरोपी जानलेवा हमला कर फरार हो गए। इसके बाद तीनों पीड़ितों ने औद्योगिक नगर थाने में मामला दर्ज करवाया।

रिपोर्ट में बताया कि आरोपी सुरेन्द्रसिंह राजपूत, उसका भाई कुलदीप राजपूत, सूरजपाल, सुमेर सिंह सहित 10-12 लोगों ने उसके ऊपर लाठी, सरिए, डंडों से हमला किया था। घटना में ओमदत्त सहित अन्य पंडितों को गंभीर चोटें आई थी। गंभीर घायल ओमदत्त को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका इलाज जारी है।

मामले में आरोपी पाली के राजनगर (सरदारसमंद रोड) निवासी कुलदीपसिंह(27) पुत्र कुंदनसिंह, शहर के शेखावत नगर (कोतवाली थाना) निवासी कमलसिंह(35) पुत्र कायमसिंह, राजेंद्र नगर (औद्योगिक थाना) निवासी चैनसिंह(26) पुत्र दिलीपसिंह और शिव कॉलोनी (औद्योगिक थाना) निवासी जयंती(24) पुत्र जेठाराम को गिरफ्तार किया। मामले में फिलहाल आरोपी सुरेन्द्र सिंह समेत अन्य की तलाश जारी है।

Related Articles