चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा व आमजनता द्वारा संचालित नहर आंदोलन सतपाल चाहर की अध्यक्षता में आज 319 वें दिन भी जारी रहा और किसानों का जमावड़ा बढ़ेगा। सरकार ने सुनवाई नहीं की है तथा किसानों ने भी सरकार से लोहा लेने की ठान ली है ऐसे में हर तबका नहर के लिए किसानों के इस लालचौक आंदोलन से जुड़ चूके हैं। सरकार इस मुगालते में ना रहे कि कुछ नहीं होगा,ये शेखावाटी का लाल शांन्तिप्रिय बैठा है तो बैठा है उग्र हुए तो लेने के देने पड़ सकते हैं ।
आज नहर आंदोलन को सम्बोधित करते हुए लीलाधर सांतडिया ने कहा कि हम हटेंगे नहीं जब तक सरकार हमारा हक नहीं लौटा देगी।1994 के समझौते में आया पानी नहीं दिया तो शेखावाटी में सरकार के साथ ईंट से ईंट बजेगी। हमारा सबकुछ बर्बाद हुआ है तो हम बैठे थोड़े ही रहेंगे हम पानी लेने के लिए हर तरीका,हर रास्ता अपनाएंगे जबतक नहर प्रवेश नहीं करेगी हम चैन की सांस नहीं लेंगे। अतः जब 319 दिन होने तक भी किसानों ने रुकने का नाम नहीं लिया है।तो आगे भले ही पांच साल लगेंगे तब तक नहीं हटेंगे और आगामी किसी भी प्रकार के चुनाव का बहिष्कार पूरे शेखावाटी क्षेत्र में होगा यदि नहर नहीं मिली तब इनके होश भी ठिकाने आ जाएंगे।
धरने पर आज नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, उपसचिव ताराचंद तानाण, उपाध्यक्ष बजरंग लाल, जुगलाल सैनी, महेंद्र स्योरायण, राजेंद्र पुनियां, कृष्ण शर्मा, मनीराम सोमरा, जगदीश सोमरा, मानसिंह, प्रमोद सोमरा,आसमीन,मौसमीन, अब्दुल, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, रणवीर सिंह, राजेश चाहर, नौजवान सभा के सौरभ सैनी, करण कटारिया, जयसिंह, महेंद्र, मनोज , हरपाल चाहर आदि उपस्थित रहे।