झुंझुनूं : निकटवर्ती गांव सीतसर मे स्थित सीतसर बालाजी मन्दिर धाम मे तेरह नवम्बर बुधवार से चोदह नवम्बर गुरुवार तक मन्दिर के महंत पुष्कर लाल पारीक के सानिध्य मै भजन कीर्तन और विशाल भंडारा आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए इंजीनियर रवि पारीक ने बताया की सीतसर बालाजी मन्दिर मे उक्त दोनों दिन भजन और कीर्तन होगा प्रशिद्ध भजनी मण्डल द्वारा सीतसर बालाजी को रिझाने के लिए अपनी अपनी मधुर सुरीली आवाज मे मनमोहक भजन गीत प्रस्तुत किये जावेंगे इसी क्रम मे गुरुवार को सीतसर बालाजी धाम मे आने वाले सभी श्रदालुओं के लिए प्रशाद खाने के लिए विशाल भंडारे का आयोजन होगा और दूर दराज से आने वाले यात्रियों के रहने खाने पिने की मन्दिर ट्रस्ट द्वारा नि शुल्क व्यवस्था रहेगी उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न तरह की समितियों का गठन किया गया है जिसमे मुख्य रूप से झुंझुनूं के कैलाश चन्द्र जांगिड़ बाबू लाल पंसारी मदन लाल शर्मा सीतसर अंकित शर्मा नरेश पारीक विकास पारीक नीकु पारीक चीकू पारीक हरी राम बुढ़ानिया श्रवण कुमार दिलोई अजय दुलाड़ वाहिदपुरा मंगेज चावला रिंकेश बहादुरवास उम्मेद सिंह भालोटिया उम्मेद अंगासर नरेंद्र सिंह भाम्भू नरेंद्र कान सूजिया आदि कार्यकर्त्ता सम्मिलित है