श्री नवलगढ़ महिला महाविद्यालय में सरदार के सम्मान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया
श्री नवलगढ़ महिला महाविद्यालय में सरदार के सम्मान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : कस्बे की श्री नवलगढ़ महिला महाविद्यालय में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और ‘लौहपुरुष’ कहे जाने वाले भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वे जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया’ राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की अधिकारी सुमन सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पटेल ने देश देशी रियासतों के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई लौह पुरुष पटेल के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता उनके प्रयासों से आज भारत अखंड है. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुनिल कुमार सैनी ने कहा कि सरदार पटेल जैसी महान शख्सियत से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं ने देश एकजुट और अक्षुण रखने की शपथ ली। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अधिकारी प्रो जस्सा सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।