[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उर्दू दिवस के रूप में मनाई डॉ अल्लामा इकबाल की जयंती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उर्दू दिवस के रूप में मनाई डॉ अल्लामा इकबाल की जयंती

उर्दू दिवस के रूप में मनाई डॉ अल्लामा इकबाल की जयंती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित मदरसा इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल व रॉयल विकलांग विकास संस्थान की ओर से अल्लामा डॉ इकबाल की जयंती अंतर्राष्ट्रीय उर्दू दिवस के रूप में मनाई गयी मदरसा (स्कूल) में हुए कार्यक्रम में संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान रूकनखानी ने कहा की डॉ अल्लामा इकबाल की शायरी में जिंदगी का जीवन दर्शन छिपा हुआ है समाजसेवी महबूब खान नसवाण ने शायरी के माध्यम से अल्लामा इकबाल को याद किया प्रधानाध्यापिका सबीना बानो ने शायर डॉ इकबाल के जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम में शिक्षा अनुदेशक असलम खान, शिक्षा अनुदेशक रमजान खान, शिक्षा अनुदेशीका अल्लादेई, शबाना खान, रेहान खान, शबनम बानो, मदीना बानो, अली हसन, जोहा बानो आदि मदरसे के बच्चों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर खिराजे-अकीदत पेश कर दुआएं की।

Related Articles