[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हरियाणा के युवक के मर्डर के मामले में एक गिरफ्तार:दोस्त के भाई ने मारा था; घर पर हुआ झगड़ा, गुस्से में कर दिया मर्डर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

हरियाणा के युवक के मर्डर के मामले में एक गिरफ्तार:दोस्त के भाई ने मारा था; घर पर हुआ झगड़ा, गुस्से में कर दिया मर्डर

हरियाणा के युवक के मर्डर के मामले में एक गिरफ्तार:दोस्त के भाई ने मारा था; घर पर हुआ झगड़ा, गुस्से में कर दिया मर्डर

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के दोबड़ा में हुए हरियाणा के युवक के मर्डर के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मृतक के दोस्त का भाई है।

थानाधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि इस मामले में नवीन कुमार उर्फ ढिल्लू (30) पुत्र दलीप सिंह निवासी दोबडा (सूरजगढ) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रीतम उर्फ मोनू ने करीब एक साल पहले हरियाणा की एक युवती से लव मैरिज की थी। इस बात से प्रीतम का परिवार नाराज था।

प्रीतम घर छोड़कर हरियाणा के लोहारू में रह रहा था। वह लोहारू में मजदूरी करता है। प्रीतम का अपने घर आना-जाना कम ही था। खुद के परिवार से अनबन चल रही थी। गुरुवार को प्रीतम अपने गांव दोबड़ा गया था।

बाइक के टक्कर मारकर चढ़ाई गाड़ी

साथ में अपने दोस्त लोहारू निवासी सतीश उर्फ तनेश व कार्तिक उर्फ सूंडा को लेकर गया था। वहां पर प्रीतम का अपने परिवार वालों से झगड़ा हो गया था। उसके बाद तीनों वहां से बाइक लेकर चले गए। पीछे से प्रीतम का भाई आरोपी नवीन कुमार गाड़ी लेकर आया और गुस्से में बाइक को टक्कर मार दी। फिर गाड़ी को मृतक सतीश उर्फ तनेश के ऊपर चढ़ा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। घटना में और कोई भी शामिल था इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि हरियाणा के लोहारू निवासी सीतश उर्फ तनेश की गुरुवार रात को दोबड़ा में कच्चे रास्ते पर बॉडी पड़ी मिली थी, खून बह रहा था, शरीर पर गाड़ी के टायर के निशाने थे। पास में कुल्हाड़ी भी मिली थी।

Related Articles