राजस्व विभाग की सेग्रीकेशन में हुई त्रुटि को ठीक करने की मांग
राजस्व विभाग की सेग्रीकेशन में हुई त्रुटि को ठीक करने की मांग

खेतड़ी : पपुरना ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर राजस्व विभाग की सेग्रीकेशन में हुई त्रुटि को सुधारने की मांग की। ग्रामीणों पवन कुमार दाधीच, अंजनी कुमार गुप्ता, दुर्गा प्रसाद मेघवाल, विजय कुमार, सीताराम सेन, सुभाष शर्मा, ओमप्रकाश, संतराम, अनिल कुमार, गुलाबचंद, साहिल कुरेशी, समीर कुरेशी, विनोद कुमार, अशोक गुप्ता, नरेश भार्गव, सुरेश सिंह ने बताया कि पपुरना में वन विभाग की भूमि है। जिसमें उपखंड अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया था। उसके पास ही 400 वर्ष पुराना तालाब जो अग्रवाल परिवार ने बनाया था। इस भूमि पर दो स्नान घर ग्राम पंचायत पपुरना द्वारा वर्ष 2008 में बनाए गए थे तथा पशुओं के पानी पीने के लिए एक खेल पवन दाधीच द्वारा बनाई गई थी। उसके पास ही महामल पीर बाबा का मंदिर है। इस भूमि के एक हिस्से पर मुस्लिम मणियार समाज का कब्रिस्तान है तथा यहां पर दर्जनों नीम, बरगद, पीपल खेजड़ी, सहजना, बील्व पत्र के पौधे खड़े हुए है। यह भूमि तालाब के कैचमेंट क्षेत्र की है। परंतु गत वर्ष राजस्व विभाग द्वारा किए गए सेग्रीकेशन में यह भूमि राजस्व रिकार्ड के नक्शे में गलत दर्ज हो गई। जिस व्यक्ति के नाम पर यह भूमि दर्ज हुई उसके परिजनों ने इस भूमि का बेचान एक व्यक्ति को कर दिया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने त्रुटि सुधारने के लिए उपखंड अधिकारी खेतड़ी के यहां वाद भी दायर किया था तथा ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलेक्टर नीमकाथाना ने 17 अक्टूबर 2023 को त्रुटि सुधारने के लिए उपखंड अधिकारी खेतड़ी को पत्र भी लिखा था। परंतु आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
