[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व विधायक पर सरकारी बोरिंग पर कब्जा करने का आरोप, एसडीएम को दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व विधायक पर सरकारी बोरिंग पर कब्जा करने का आरोप, एसडीएम को दिया ज्ञापन

पूर्व विधायक पर सरकारी बोरिंग पर कब्जा करने का आरोप, एसडीएम को दिया ज्ञापन

खेतड़ी : बटियाला ढाणी गाडराटा में पानी की समस्या का निराकरण करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक पूरणमल सैनी पर सरकारी बोरिंग पर कब्जा करने का आरोप लगाया। ज्ञापन में बताया कि ढ़ाणी बटियाला ग्राम पंचायत गाड़राटा में सार्वजनिक भूमि पर बनी सरकारी बोरिंग हैं जो ढ़ाणी बटियाला में पानी पीने का एकमात्र साधन हैं। जिस पर पूर्व विधायक पूर्णमल सैनी ने बोरिंग पर कब्जा कर लिया। यह बोरिंग 6 -7 माह से बंद पड़ी हैं, जिसकी मोटर खराब हो गई जब हमने विभाग के सम्बन्धित अधिकारीयों को अवगत करवाया तो मौके पर पर लोरिंग मशीन रिपेयरिंग के लिए आई तो पूर्व विधायक पूर्णमल सैनी ने बोरिंग को ठीक नहीं करने दिया और कहा यह मेरी निजी बोरिंग हैं। बोरिंग को ठीक करने आए कर्मचारियों को वापस भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व विधायक पूर्णमल सैनी ने कहा कि मूझे वोट नहीं दिया तो पानी नहीं पीने दूंगा एवं पूर्व विधायक पूर्णमल सैनी के भाई रमेश सैनी ने पानी की सप्लाई लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । बोरिंग को ठीक करवाकर ढ़ाणी बटियाला को पानी उपलब्ध करवाने की मांग की।

ज्ञापन देने के अवसर पर मातादीन सैनी, भोलाराम सैनी, गुरुदयाल सैनी, मक्खनलाल सैनी, नानचाराम सैनी, राजू सैनी, अनिल कुमार, लालचंद सैनी, मंगलचंद सैनी, प्रताप सैनी, चंदाराम सैनी, महेंद्र कुमार, संजय सैनी, सुभाष सैनी, ओम प्रकाश सैनी, राम सिंह सैनी आदि लोग मौजूद थे।

बोरिंग हमारे द्वारा करवाया हुआ है और यह हमारी कृषि भूमि पर लगा है। गांव में पानी की समस्या को देखते हुए हमने लोगों को कभी पानी के लिए मना नहीं किया। लेकिन ये लोग फसल को खराब करते रहते हैं। इसलिए हमने कह दिया कि सरकार हमारी बोरिंग से सरकारी कनेक्शन को हटा ले और समस्या का स्वयं समाधान करे। – पूर्णमल सैनी, पूर्व विधायक

Related Articles