[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ISRO चेयरमैन एस सोमनाथ का पिलानी दौरा:बिट्स पिलानी की डायमंड जुबली कन्वेंशन में करेंगे शिरकत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

ISRO चेयरमैन एस सोमनाथ का पिलानी दौरा:बिट्स पिलानी की डायमंड जुबली कन्वेंशन में करेंगे शिरकत

ISRO चेयरमैन एस सोमनाथ का पिलानी दौरा:बिट्स पिलानी की डायमंड जुबली कन्वेंशन में करेंगे शिरकत

पिलानी : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चेयरमैन डॉ. एस सोमनाथ 10 नवम्बर को बिट्स पिलानी के डायमंड जुबली कन्वोकेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय मेहरोत्रा दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे।

बिट्स पिलानी परिसर से शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के तहत प्रथम डिग्री, उच्च डिग्री और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करने वाले स्नातक छात्रों को डिग्री और सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

इसरो के चेयरमैन डॉ. सोमनाथ 9 नवम्बर को दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा रात्रि 9 बजे पिलानी पहुंचेंगे और 10 नवम्बर को सुबह 9:30 बजे से 1:30 बजे तक बिट्स पिलानी के 60वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने डॉ. सोमनाथ के पिलानी आगमन कार्यक्रम की जानकारी जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रोटोकॉल की पालन हेतु निर्देशित किया है।

गौरतलब है कि डॉ. एस सोमनाथ भारती के अंतरिक्ष विभाग (डीओएस) के सचिव तथा अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने चंद्रयान 3 मिशन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही, उन्हें चंद्रयान-3 की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री महासंघ (IAF) द्वारा प्रतिष्ठित विश्व अंतरिक्ष पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।

Related Articles