नहर की मांग को लेकर किसान सभा का 311वें दिन भी धरना जारी
नहर की मांग को लेकर किसान सभा का 311वें दिन भी धरना जारी

चिढ़ावा : झुंझुनूं, सीकर और चूरू जिले को यमुना नहर का पानी दिलवाने की मांग को लेकर किसान सभा का आंदोलन साढ़े दस माह से लगातार जारी है। किसान सभा के प्रतिनिधियों ने सिंघाना रोड के लालचौक स्टैंड पर गुरुवार को 311वें दिन भी धरना दिया।
नहर आंदोलन के उप सचिव ताराचंद तानाण की अध्यक्षता में दिए गए धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र, हरियाणा एवं राजस्थान की भाजपा सरकारों पर नहर के नाम पर वोट की राजनीति करने के आरोप लगाए। वक्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है।
धरने पर बावरिया समुदाय के महावीरसिंह, किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह, नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, जयसिंह हलवाई, राजवीर, कपिल, सतपाल, नौजवान सभा के सौरभ सैनी करण कटारिया, राजेश देवी यादव, सुनिल सोनी, पिंकी, सत्यवीर सिंह, महावीर, रोशनलाल, वसीम, शाहनवाज हुसैन, अनिल, जगराम, नोकराम योगी, रणधीरसिंह, मनोहरलाल, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।