[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नई दिल्ली: इस दिन डोनाल्ड ट्रंप फिर से लेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नई दिल्ली: इस दिन डोनाल्ड ट्रंप फिर से लेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ

US Presidential Elections 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिल गया है और साथ ही उनका फिर से राष्ट्रपति बनना भी तय हो गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रंप 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर कब शपथ लेंगे? आइए जानते हैं।

नई दिल्ली : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में कुछ राज्यों में वोटों की गिनती अभी भी चल रही है, लेकिन मुख्य परिणाम सामने आ गया है और तस्वीर साफ हो गई है कि कौन अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनेगा। रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट के साथ ही चुनाव में बहुमत भी मिल गया है और उनका अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। ट्रंप की एक बार फिर व्हाइट हाउस में वापसी होने वाली है।

इस दिन लेंगे शपथ

ट्रंप की जीत के साथ ही कई लोगों के मन में यह सवाल आना भी स्वाभाविक है कि वह किस दिन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। ट्रंप की शपथ ग्रहण के लिए एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह आयोजन अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग में होगा, जो अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. में स्थित है।

अमेरिकावासियों को दिया धन्यवाद

ट्रंप ने जीत के बाद संबोधन में अमेरिकावासियों को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने कहा कि वह फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे और अगले 4 साल अमेरिका के लिए उज्ज्वल होंगे। ट्रंप ने कहा कि इस चुनाव जैसा नज़ारा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। ट्रंप की जीत से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

Related Articles