[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गिड़गिचिया जीएसएस पर किसानों का प्रदर्शन:500 कृषि कनेक्शनों की सप्लाई बंद, नहीं हुआ मेंटेनेंस का काम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

गिड़गिचिया जीएसएस पर किसानों का प्रदर्शन:500 कृषि कनेक्शनों की सप्लाई बंद, नहीं हुआ मेंटेनेंस का काम

गिड़गिचिया जीएसएस पर किसानों का प्रदर्शन:500 कृषि कनेक्शनों की सप्लाई बंद, नहीं हुआ मेंटेनेंस का काम

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के गांव गिड़गिचिया के जीएसएस पर पिछले चार दिनों से कर्मचारी नहीं होने और बिजली का मेटेंनेस काम नहीं होने के कारण 500 कृषि कनेक्शनों की बिजली सप्लाई बंद है। शनिवार को किसानों ने जीएसएस के आगे बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जीएसएस पर स्थाई कर्मचारी लगाने व मेंटीनेस का कार्य शुरू करने की मांग को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते हुए 12 घंटे में बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चालू नहीं की गई तो किसानों को मजबूर होकर सरदारशहर एक्सईएन कार्यालय का घेराव किया जायेगा।

भोजरासर गांव के किसान हड़मानराम पोटलिया ने बताया-इस जीएसएस के अंतर्गत तीन गांवों के 500 से अधिक कृषि कनेक्शनों की संख्या है। इसके बाद भी बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नही होने पर मजबूर होकर ग्रामीणों ने जीएसएस पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने का कदम उठाना पड़ा है।

गिड़गिचिया के मोहनलाल शिल्लू ने बताया कि वर्तमान में मूंगफली की फसल पकवान पर है और सरसों,जो,गेंहू,इश्बगोल आदि की बिजाई का कार्य चल रहा है, लेकिन बिजली सप्लाई नहीं मिलने से रबी की फसल का रकबा घट सकता है। जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने विभाग के एक्सईएन,एईएन और जेएईएन को भी फोन किया लेकिन उन्होने फोन तक नहीं उठाया है। जिसके कारण ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश बढता जा रहा है।

इस मौके पर हेतराम बाटण,फुलचंद सारण,कन्हैयालाल साहिच,ओमप्रकाश पोटलिया,धमेंद्र गोदारा,मांगीलाल सुथार,महेंद्र माली,ओमप्रकाश नायक,संतलाल नाई,हेथराम सारण,भागिरथ सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

विभाग के एक्सईएन बोले-जल्द समाधान करवाने का करेगें प्रयास

सरदारशहर बिजली विभाग के एक्सईएन मनोज गोयल ने बताया-दीपावली को देखते कुछ जगह परेशानी जरूर हुई है। जल्द सभी जगहों पर समस्या का स्थाई समाधान करवाने का प्रयास कर रहे है। वहीं पर गिड़गिचिया जीएसएस पर जो-जो समस्या है उनका जल्द समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles