[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जूते-चप्पलों का गोदाम धधका, लाखों का नुकसान:3 घंटे में दमकल ने पाया काबू; कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़ब्यावरराजस्थानराज्य

जूते-चप्पलों का गोदाम धधका, लाखों का नुकसान:3 घंटे में दमकल ने पाया काबू; कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं

जूते-चप्पलों का गोदाम धधका, लाखों का नुकसान:3 घंटे में दमकल ने पाया काबू; कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं

ब्यावर : ब्यावर जिले के बिजयनगर की भटेवड़ा गली में स्थित एक चप्पल-जूते के गोदाम में आग लग गई। आग की सूचना पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। गोदाम संकरी गली में होने के चलते परेशानी हुई। शटर तोड़कर 3 घंटे की बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। इससे लाखों रुपए के जूते-चप्पल जल गए। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ।

गोदाम में आग से लाखों रुपए के जूते-चप्पल जल गए।
गोदाम में आग से लाखों रुपए के जूते-चप्पल जल गए।

फायर ऑफिस के यशपाल सिंह ने बताया-भटेवड़ा गली में जूते चप्पलों की गोदाम था। शनिवार रात करीब 12 बजे आग लग गई। सूचना के बाद दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन गली संकरी होने के कारण वहां जाने में परेशानी हुई। बाद में बड़ी मुश्किल से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और यहां गोदाम का लगा शटर तोड़ा और करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग किस कारण से लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है और आग से नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट भी नहीं मिली है।

Related Articles