सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक:ट्रक के नीचे फंसे युवक को लोगों ने निकाला, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक:ट्रक के नीचे फंसे युवक को लोगों ने निकाला, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के सिलाटी माता मंदिर के पास देर रात एक सड़क दुर्घटना हो गई। सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नीमकाथाना के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, लोयल का बास निवासी राकेश कुमार (32) पुत्र फूलाराम रात करीब साढ़े नौ बजे खेतड़ी से अपने गांव लौट रहे थे। सिलाटी माता मंदिर के पास सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल राकेश को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला।
सूचना पर उप जिला अस्पताल से 108 एंबुलेंस के पायलट अजीत सिंह निर्वाण और ईएमटी सुभाष चौधरी मौके पर पहुंचे और घायल को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सिर में गंभीर चोट देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद घायल को नीमकाथाना जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही राकेश के परिजन मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। खेतड़ी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।