महाविद्यालय स्वयंसेवकों ने स्वास्थ्य केंद्र में किया स्वैच्छिक कार्य
महाविद्यालय स्वयंसेवकों ने स्वास्थ्य केंद्र में किया स्वैच्छिक कार्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : विश्व भारती पीजी कॉलेज, सीकर में दिवाली विथ माई भारत अभियान के तहत गोकुलपुरा गाँव के स्वास्थ्य केन्द्र में श्रमदान किया गया। स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम सरिता एवं सहयोगी ऋतु द्वारा स्वयंसेवकों को मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि की रोकथाम के प्रति अवगत कराया गया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्या डॉ रिंकु दीक्षित, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुनीता माथुर, सुरभि माथुर आदि मौजूद रहे।