तेलियान वेलफेयर सोसाइटी का सामूहिक विवाह सम्मेलन:26 जोड़ों का करवाया निकाह, संयोजक हाफिज ने समाज से बच्चों को शिक्षित बनाने का आह्वान किया
तेलियान वेलफेयर सोसाइटी का सामूहिक विवाह सम्मेलन:26 जोड़ों का करवाया निकाह, संयोजक हाफिज ने समाज से बच्चों को शिक्षित बनाने का आह्वान किया
सुजानगढ़ : तेलियान वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को तेलियान शादी हॉल में सातवां सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। विवाह सम्मेलन में 26 जोड़ों का निकाह करवाया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुंबई, दिल्ली, पूना, कोलकाता, हैदराबाद सहित देशभर से समाज के लोग पहुंचे। आयोजन में चूरू की कई तहसीलों सहित सुजानगढ़, लाडनूं, निम्बी जोधा, छापर के जोड़ों का निकाह हुआ।
समाज का यह सातवां सम्मेलन था। खास बात ये रही कि बेटियों को निकाह पर घरेलू सामान के उपहार भी दिए गए। कार्यक्रम में विधायक मनोज मेघवाल, सभापति प्रतिनिधि ईदरीश गौरी, हाजी लाल मोहम्मद खीची, साबिर खीची खास मेहमानों के रूप में मौजूद थे।
इस दौरान सोसायटी के संयोजक हाफिज अब्दुल सलाम खीची ने मौजूद लोगों से सामाजिक बुराइयों का त्याग करने, नशे से दूर रहने और बच्चों को शिक्षित बनाने का आह्वान किया। हाफिज अब्दुल सलाम खींची ने बताया कि शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने और समाज में छोटे बड़े अमीर ग़रीब का फ़र्क़ मिटाने के लिए इस तरह के आयोजन होना जरूरी है।
कार्यक्रम में हाजी मुस्लिम पड़िहार, जावेद खींची, पार्षद, रोशन सुन्नी बादशाह, फारूक खींची चेजारा, अब्दुल हमीद दईया, मुख्तयार खींची, गुड्डू चौहान, सोनू दईया, अकरम तगाला, महबूब अगवान, हाकम अली अगवान, रफीक दईया, नौशाद खीची, ख़लील दईया, बिलाल चौहान, अब्दुल क़ादिर अगवान, आरिफ़ पंवार, आरिफ़ भाटी, सत्तार चौहान, हैदर खींची, अख्तर खान सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।