टीचर समाज की दशा और तस्वीर बदल सकते:धोद विधायक गोरधन वर्मा बोले- कच्ची मिट्टी को बर्तन का रूप देने वाला टीचर
टीचर समाज की दशा और तस्वीर बदल सकते:धोद विधायक गोरधन वर्मा बोले- कच्ची मिट्टी को बर्तन का रूप देने वाला टीचर

सीकर : सीकर में आज से राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) का दो दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में आज पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती और धोद विधायक गोरधन वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और जिलेभर के टीचर मौजूद रहे।
धोद विधायक गोरधन वर्मा ने कहा- हमें भारत माता का कर्ज चुकाना है। ये कर्ज हमें मिले दायित्व को ठीक तरह से निभाने से ही उतर सकेगा। चाहे हमारा शिक्षक हो या किसान हो या व्यापारी हो,चाहे जनप्रतिनिधि हो, जिस व्यक्ति को जो जिम्मेदारी मिलती है। उसे हम ठीक तरह से निभाते हैं तो देश भी प्रगति की राह पर आगे बढ़ेगा।

समाज को राह दिखाने वाले और कच्ची मिट्टी को बर्तन का रूप देने वाला शिक्षक होता है। हमारी जो सरकारी विद्यालयों की जो स्थिति है वह आप सब लोगों के सामने हैं। कई बार हम देखते हैं कि कौन हमें देखता है हम किसके अधीन है लेकिन हमें काम का जो समय मिलता है उसका हम सदुपयोग करें तो हम समाज की दशा और तस्वीर दोनों बदल सकते हैं।
जनसंख्या इतनी ज्यादा हो गई कि हम केवल सरकारी तंत्र के अधीन नहीं रह सकते। सरकारी शिक्षक लाखों में चयन होकर एक आता है,आपकी बुद्धिमानी का कोई मुकाबला नहीं है। आज भी कई सरकारी विद्यालय ऐसे हैं जहां पर बच्चों को देखकर लिया जाता है और वहां शिक्षा का स्तर काफी ज्यादा अच्छा है।
हम नौकरी चाहते हैं सरकारी लेकिन काम करवाना चाहते हैं प्राइवेट में चाहे वह हॉस्पिटल हो या निजी शिक्षण संस्थान। ऐसे में शिक्षक संघ राष्ट्रवाद को लेते हुए और सामाजिक मूल्यों को लेते हुए आधार मानकर सामाजिक सेवा के रूप में काम करते हैं।