[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दीवारों पर बनाई पेंटिंग मन को हर्षित करती है: राठौड़:प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित, स्वच्छ भारत मिशन के तहत परिषद की पहल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दीवारों पर बनाई पेंटिंग मन को हर्षित करती है: राठौड़:प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित, स्वच्छ भारत मिशन के तहत परिषद की पहल

दीवारों पर बनाई पेंटिंग मन को हर्षित करती है: राठौड़:प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित, स्वच्छ भारत मिशन के तहत परिषद की पहल

चूरू : स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत चूरू नगर परिषद की ओर से आयोजित वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह नेचर पार्क में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज चूरू की दीवारों पर बने हुए सजीव चित्रों को देखकर मन हर्षित होता है। कलाकारों की कला प्रेरणादाई है।

उन्होंने कहा कि चूरू नगर परिषद की ओर से किए गए नवाचार निश्चित तौर पर ही अन्य नगर निकायों के लिए भी मॉडल व प्रेरणादाई साबित होंगे। नगर परिषद द्वारा पहली पहल आरआरआर सेंटर का संचालन करना तथा दूसरी पहल शहर को सुंदर बनाने के लिए बेहतरीन चित्रों से चित्रकारी करवाना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि चूरू शहर अपने भित्ति चित्रों के लिए जाना जाता है। आज शहर की दीवारों पर कलाकारों द्वारा किए गए चित्र उनकी कल्पनाओं का मुहूर्त रूप दिया है। कला का यह प्रदर्शन बेजोड़ है। इससे शहर के सौंदर्य को चार चांद लगे हैं।

इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, सभापति पायल सैनी, वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, विमला गढ़वाल, आयुक्त अभिलाषा सिंह सहित अनेक अतिथि मंचस्थ रहे। अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

Related Articles