[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरकारी टीचर को हनीट्रैप में फंसाया:लड़की ने कमरे में बैठाकर कहा- एक मिनट में आती हूं; साथियों ने वीडियो बनाकर पीटा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरराजस्थानराज्य

सरकारी टीचर को हनीट्रैप में फंसाया:लड़की ने कमरे में बैठाकर कहा- एक मिनट में आती हूं; साथियों ने वीडियो बनाकर पीटा

सरकारी टीचर को हनीट्रैप में फंसाया:लड़की ने कमरे में बैठाकर कहा- एक मिनट में आती हूं; साथियों ने वीडियो बनाकर पीटा

बाड़मेर : स्कूल की पूर्व छात्रा ने सोशल मीडिया के जरिए सरकारी टीचर को हनीट्रैप में फंसा लिया। रात में मिलने के लिए रूम पर बुलाया। इसके बाद अपने साथियों को बुलाकर कमरे में अर्धनग्न हालत में पड़े टीचर को पीटा और बंधक बनाकर 21 लाख की फिरौती मांगी। मामला बाड़मेर शहर के सदर थाना इलाके की विष्णु कॉलोनी का है। घटना मंगलवार रात 12.30 बजे हुई। पुलिस ने गुरुवार को लड़की समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी जसाराम बोस ने बताया- मामले में युवती रामेश्वरी (19), हनुमान राम, धोला राम और कालू राम निवासी भवानीपुरा गांव, सेड़वा बाड़मेर को अरेस्ट किया है। फिरौती मांगे जाने के बाद 5 लाख रुपए में डील हुई थी। टीचर ने अपने भाई को कॉल कर पैसे लेकर बुलाया। भाई ने कंट्रोल रूम में सूचना दे दी। इसके बाद पैसे लेने आया एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसकी निशानदेही पर टीचर को मुक्त कराया गया। एक आरोपी पप्पूराम फरार है, जिसकी तलाश कर रहे हैं।

पुलिस ने युवती समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने युवती समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया।

लड़की ने दोस्ती बढ़ाकर फंसाया एएसपी जसाराम बोस ने बताया- पीड़ित सरकारी टीचरबाड़मेर के धनाऊ थाना इलाके का रहने वाला है। वह सरकारी स्कूल में ग्रेड थर्ड टीचर है। इसी स्कूल में दो साल पहले 12वीं क्लास में छात्रा रामेश्वरी पढ़ती थी।

वह नजदीकी गांव शशिबेरी की रहने वाली है। फिलहाल युवती कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है।

5 सितंबर को उसने टीचर को हैप्पी टीचर्स डे का मैसेज किया। इसके बाद लगातार वह टीचर से चैटिंग कर रही थी। दोनों के गहरी दोस्ती हो गई।

सीईटी एग्जाम के बहाने बाड़मेर बुलाया एएसपी ने बताया- मंगलवार (22 अक्टूबर) की सुबह युवती ने टीचर को कॉल किया। बताया कि मैं सीईटी का एग्जाम देने बाड़मेर जाऊंगी। वहां चचेरे भाइयों के कमरे पर रुकूंगी। रात 12 बजे चचेरे भाई जोधपुर चले जाएंगे। मैं इसके बाद रूम पर अकेली रहूंगी।

युवती ने टीचर को बाड़मेर आने और साथ में वक्त बिताने का झांसा दिया। लड़की ने टीचर को बाड़मेर शहर के सदर थाना इलाके की विष्णु कॉलोनी में स्थित रूम पर बुलाया था। स्कूल की छुट्‌टी होने के बाद टीचर घर पहुंचा और बाइक लेकर देर शाम बाड़मेर आ गया।

युवती ने उसे बताया था कि चचेरे भाई रात 12 बजे वाली ट्रेन पकड़ेंगे। इसलिए वह कॉल या मैसेज का इंतजार करने लगा। देर रात 11.30 बजे युवती ने उसे कॉल किया और रूम पर आने के लिए कहा।

युवती सीईटी का एग्जाम देने के लिए 22 अक्टूबर को आई थी।
युवती सीईटी का एग्जाम देने के लिए 22 अक्टूबर को आई थी।

हालत में छोड़ कमरे से बाहर गई

मुकेश रूम पर पहुंच गया। वहां कुछ देर दोनों के बीच बातचीत हुई और उसके बाद युवती कमरे से निकली और रूम के बाहर मौजूद अपने बॉयफ्रेंड पप्पूराम (23) और उसके साथियों को इशारा किया। लड़की का इशारा पाते ही चारों लड़के कमरे में घुस गए। उन्होंने अर्धनग्न हालत में टीचर के वीडियो बना लिए। इसके बाद लड़की के साथ उसके वीडियो फोटो लिए और लड़की को किसी दूसरी जगह छोड़ आए।

टीचर को पीटा, बंधक बनाया और 21 लाख की फिरौती मांगी एएसपी जसाराम बोस ने बताया- चारों लड़कों पप्पू राम, हनुमान राम, धोला राम और कालू राम ने टीचर के साथ मारपीट की और 21 लाख रुपए की डिमांड की।

टीचर ने बताया कि उसके पास इतना पैसा नहीं है। इसके बाद 5 लाख रुपए पर डील फाइनल हुई।

टीचर ने अपने छोटे भाई को कॉल लगाया और बताया कि उसे किडनैप कर लिया गया है। किडनैपर्स 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। तुरंत पैसा लेकर बाड़मेर शहर आ जाओ।

छोटा भाई गांव (कायम का तला) से पैसे लेकर तो निकला, लेकिन उसने कंट्रोल रूम में पुलिस को भाई के किडनैप होने और फिरौती मांगे जाने की सूचना दे दी। कंट्रोल रूम से धनाऊ थाना पुलिस के पास सूचना पहुंची। रात में ही सदर, रीको पुलिस, धनाऊ और डीएसटी टीमें एएसपी जसाराम बोस के नेतृत्व में एक्टिव हो गईं।

पैसे लेकर थार हॉस्पिटल बुलाया था, शक हुआ तो भागे

आरोपियों ने टीचर के भाई को विष्णु कॉलोनी के पास थार हॉस्पिटल के पास पैसे लेकर आने को कहा था। टीचर के भाई ने फोन पर बताया कि वह पैसे लेकर थार हॉस्पिटल पहुंच चुका है।

टीचर का भाई पुलिस टीम को लेकर पहुंचा था, जो थार हॉस्पिटल के पास अलग-अलग जगह तैनात थी।

रात 2 बजे बाइक पर पप्पूराम और धोला राम पैसे लेने थार हॉस्पिटल पहुंचे। उन्हें पुलिस की मौजूदगी का एहसास हुआ तो पप्पूराम ने बाइक पेट्रोल पंप की तरफ दौड़ा दी। टीम ने उनका पीछा किया तो पप्पूराम बाइक छोड़ भागा।

उसके साथी धोला राम को पुलिस ने दबोच लिया। बाइक को जब्त कर लिया।

धोला राम की निशानदेही पर टीम रूम पर पहुंची। पुलिस की भनक हनुमान राम और कालू राम को भी लग चुकी थी। वे भी टीचर को कमरे में बंधा हुआ छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने रात 3.30 के करीब टीचर को बंधन से मुक्त कराया और धोला राम को गिरफ्त में ले लिया।

दूसरे दिन बुधवार को 2 आरोपी गिरफ्तार

एएसपी जसाराम बोस ने बताया- धोला राम से पूछताछ में बाकी आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने अगले दिन बुधवार (23 अक्टूबर) को अलग-अलग जगह दबिश देकर हनुमान राम और कालू राम को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गुरुवार (24) अक्टूबर को आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया। युवती का बॉयफ्रेंड और मास्टरमाइंड पप्पूराम अभी तक फरार है।

Related Articles