झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से, करवाने हेतु पुलिस अधिकारियों की ली गई मीटिंग
झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से, करवाने हेतु पुलिस अधिकारियों की ली गई मीटिंग

झुंझुनूं : जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आईपीएस ने बताया कि आगामी 13 नवम्बर को झुंझुनूं विधानसभा मे होने वाले उप चुनाव के मध्यनजर जिले के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली जाकर मतदाताओं की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं चुनाव प्रक्रिया का सुचारु रूप से संचालन सुनिश्चित करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान अवैध गतिविधियों पर अधिकारियों को कड़ी नजर रखने, चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। शराब की तस्करी, अवैध मादक पदार्थ / आर्म्स, नकदी के प्रवाह और अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु थाना स्तर पर विशेष टीमें गठित की जाकर अधिकाधिक कार्यवाही करने, वांछित अपराधियों की धरपकड़़ हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर कार्यवाही करने सहित अन्य निर्देश दिये गये। मीटिंग मे अति. पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय झुंझुनूं, देवेन्द्र सिंह राजावत सहित जिले के पुलिस अधिकारीगण सम्मिलित रहे।
साथ ही मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर करने की अपील की गई है। चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा या गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।