[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:दस दिन में एक बार हुई जलापूर्ति, लोगों ने कहा- गंदा पानी आ रहा, शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:दस दिन में एक बार हुई जलापूर्ति, लोगों ने कहा- गंदा पानी आ रहा, शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं

पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:दस दिन में एक बार हुई जलापूर्ति, लोगों ने कहा- गंदा पानी आ रहा, शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के सेफरागुवार गांव में पेयजल की समस्या को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल सप्लाई करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दस दिनों से पानी की समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल की समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों और पंप संचालकों को शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पेयजल आपूर्ति लाइन सही नहीं होने से को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पाता है।

उन्होंने बताया कि करीब दस दिनों में एक बार पीने के पानी का नंबर आता है, लेकिन उसमें भी साफ पानी नहीं मिलता है। यह समस्या निवासियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। सर्व समाज सेना के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह सेफरागुवार ने कहा यह समस्या बहुत गंभीर है। ग्रामीणों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पाना उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकी से नलकूप द्वारा आने वाले पीने के पानी की हालत बेहाल है। पानी में कचरा और गंदगी सप्लाई की जाती है, जिससे लोगों के सामने बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

इसके अलावा पानी सप्लाई लाइन जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने से नियमित रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है। पेयजल की समस्या से परेशान महिलाओं को दूसरे स्थानों से पानी लाना पड़ रहा है। इसके अलावा टैंकर डलवाने से उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

इस दौरान ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विरोध जताते हुए नारेबाजी की तथा नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल सप्लाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। घटना की सूचना पर एक्सईएन आशुतोष मोर्या, जेईएन रविन्द्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद पर पहुंचे तथा कल से नियमित पेयजल सप्लाई व क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया।

Related Articles