[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

5 माह से बंद पड़ा है सीथल पीएचसी के नए भवन का निर्माण कार्य, पुराने जर्जर भवन के दो कमरों में चल रहा है अस्पताल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

5 माह से बंद पड़ा है सीथल पीएचसी के नए भवन का निर्माण कार्य, पुराने जर्जर भवन के दो कमरों में चल रहा है अस्पताल

5 माह से बंद पड़ा है सीथल पीएचसी के नए भवन का निर्माण कार्य, पुराने जर्जर भवन के दो कमरों में चल रहा है अस्पताल

बड़ागांव : सीथल गांव में पीएचसी के नए भवन का निर्माण कार्य पांच महीने से बंद पड़ा है। ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराने जर्जर भवन के दो कमरों में चल रहा है। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है। दीवारों का प्लास्टर गिरने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में सीथल में पीएचसी की घोषणा की गई थी। करीब दो करोड़ रुपए की लागत से पीएचसी भवन मंजूर किया गया था। इसका शिलान्यास पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने 21 अगस्त 2023 को किया था।

भामाशाह समदर सिंह महला की ओर से भवन के लिए भूमि दान की गई। उसके बाद सीनियर सैकंडरी स्कूल के सामने पीएचसी भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था, लेकिन अब निर्माण कार्य अधरझूल में है। इस संबंध में जिला परिषद सदस्य अजय भालोठिया ने कहा कि पीएचसी भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाए। सीएमएचओ को अवगत कराया गया है। जिला परिषद के पूर्व सदस्य राजीव गोरा ने कहा है कि निर्माण कार्य एक दो दिन में पुन: शुरू नहीं किया गया, तो आंदोलन करेंगे।

मई 2024 से बंद पड़ा पीएचसी का निर्माण कार्य : ठेकेदार नरेश मील ने बताया कि मई 2024 से बजट के अभाव के कारण सीथल व भाटीवाड़ पीएचसी भवन का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। एक -दो दिन पहले ही ठेकेदारों को 50 प्रतिशत बजट मिला है। दीपावली के बाद भवनों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

उदयपुरवाटी क्षेत्र की पीएचसी व सीएचसी की हालात बिल्कुल खराब हो चुकी है। इनमें डॉक्टर तक नहीं हैं। ना ही मराजों को सही इलाज मिल पा रहा है। यह मामला विधानसभा में भी उठा चुका हूं। हमारी सरकार ने पिछले वर्ष सीथल में पीएचसी बनाने के लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया। उसके बावजूद भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। – भगवाना राम सैनी, विधायक उदयपुरवाटी

सीथल पीएचसी भवन के निर्माण कार्य के लिए बजट आ गया है। इसका एक -दो दिन में ही काम शुरू करा दिया जाएगा। – डॉ.दयानंद सिंह, सीएमएचओ

Related Articles