घर के बाहर खड़ी पूर्व सरपंच के गले से चेन तोड़ ले गए बदमाश
घर के बाहर खड़ी पूर्व सरपंच के गले से चेन तोड़ ले गए बदमाश

मलसीसर : टमकोर गांव में मंगलवार को बाइक सवार बदमाश घर के बाहर खड़ी पूर्व सरपंच के गले से चेन तोड़कर फरार हो गए। वारदात जिला परिषद सदस्य गोकुलचंद सोनी की पत्नी एवं पूर्व सरपंच गीता देवी के साथ हुई। गीता देवी बस स्टैंड से सब्जी लेकर अपने घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान दो बाइक सवार युवक झपट्टा मारकर उनके गले से चेन तोड़कर फरार हो गए।
परिजनों ने तुरंत थाने में इसी सूचना देकर नाकाबंदी भी करवाई लेकिन युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बाइक से मलसीसर की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रों की मानें तो इन दिनों मलसीसर क्षेत्र में अनजान लोग घूम रहे हैं, वे ही घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सीसीटीवी में कैद बाइक सवार चोर।