[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में हाईवे पर उड़ती धूल से घुट रहा दम:सांस लेना मुश्किल हुआ, दिनभर जाम; धीमी गति से सड़क निमार्ण बना आफत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में हाईवे पर उड़ती धूल से घुट रहा दम:सांस लेना मुश्किल हुआ, दिनभर जाम; धीमी गति से सड़क निमार्ण बना आफत

झुंझुनूं में हाईवे पर उड़ती धूल से घुट रहा दम:सांस लेना मुश्किल हुआ, दिनभर जाम; धीमी गति से सड़क निमार्ण बना आफत

झुंझुनूं : झुंझुनूं में सगीरा सर्किल से मलसीसर रोड तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है। काम धीमी गति से होने के कारण स्थानीय लोगों को दिनभर उड़ने वाली धूल से परेशानी हो रही है। सड़क पर अक्सर जाम भी रहता है। धूल और जाम से राहगीरों व आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।

स्थानीय निवासी शाहीन अहमद खान ने बताया- सड़क का निमार्ण कार्य धीरे चल रहा है। मिट्टी उड़कर घर और दुकानों में आ रही है। रहना भी मुश्किल हो गया है। कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। निर्माण कंपनी सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं कर रही है। इस कारण मिट्टी उड़ कर घरों और दुकानों में आ रही है। शहर की व्यस्त सड़क है, दिनभर वाहन गुजरते हैं। सड़क पर दिन भर धूल के गुबार ही नजर आ रहे हैं। इसका नकारात्मक असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंख संबंधी और स्किन इंफेक्शन जैसी दिक्कतें हो रही हैं। बहुत बुरा हाल है।

मलसीसर से राजगढ़ तक स्टेट हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। तत्कालीन गहलोत सरकार ने 2021 के बजट में इसके लिए 151.74 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। सड़क पीपीपी मोड पर बनाई जा रही है। कंपनी की ओर से इस समय शहर के सगीरा सर्किल से पीपली चौक होकर मलसीसर रोड पर सड़क बनाई जा रही है।

एक साइड से आधी सडक का निमार्ण हो गया है, जबकि दूसरी तरफ से काफी समय से निमार्ण कार्य अधूरा पड़ा है। स्टेट हाईवे पर दिनभर वाहनों की आवाजाही होने से गर्द छाई रहती है। सर्वाधिक बुरा हाल पीपली चौक से सगीय सर्किल के बीच का है।

Related Articles