फतेहसिंह बड़ाऊ को 24 को जम्बुद्दीप पदम श्री अवार्ड से नवाजा जाएंगा
फतेहसिंह बड़ाऊ को 24 को जम्बुद्दीप पदम श्री अवार्ड से नवाजा जाएंगा

खेतड़ी नगर : विशाल पल्स किम्स आयुर्वेद पंचकर्मा अस्पताल झुंझुनूं के अध्यक्ष फतेहसिंह बड़ाऊ का जम्बुद्दीप पदम श्री अवार्ड के लिए चयन हुआ। फतेहसिंह बड़ाऊ ने बताया कि नई दिल्ली के कृष्णन मेनन भवन के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच एवं इंडो नेपाल समरस्ता ऑर्गोनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस समारोह 24 अक्टुबर को मनाया जाएंगा। संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस पर 192 राष्ट्रों के नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेगे। जहां पर फतेहसिंह बड़ाऊ को जम्बुद्दीप पदम श्री अवार्ड से नवाजा जाएंगा। समारोह के मुख्य अतिथि नेपाल के उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा, भूटान सरकार के पूर्व अर्थ मंत्री लोकनाथ शर्मा द्वारा विशाल पल्स किम्स आयुर्वेद पंचकर्मा अस्पताल झुंझुनूं के अध्यक्ष फतेहसिंह बड़ाऊ को जम्बुद्दीप पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएंगा। फतेहसिंह बड़ाऊ पूर्व में भी समरसता अवार्ड से सम्मानित हो चुके है।