सरदारशहर में बीच हाईवे पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार:आमजन हो रहे परेशान, यातायात प्रभारी बोले-मामला जानकारी में नहीं
सरदारशहर में बीच हाईवे पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार:आमजन हो रहे परेशान, यातायात प्रभारी बोले-मामला जानकारी में नहीं

सरदारशहर : सरदारशहर में मेगा हाइवे अशोक स्तंभ के पास पिछले तीन दिनों से एक क्षतिग्रस्त कार बीचों-बीच खड़ी हुई है। इसके कारण आम वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के रूपराम सारण ने बताया-शहर में यातायात पुलिस व्यवस्था एकदम ठप पड़ी है। ऐसे में नो एंट्री में बड़े-बड़े वाहन चले जाते हैं और नो पार्किग में गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, फिर भी सुधार नहीं होने से आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं मामले को लेकर यातायात प्रभारी गणपतराम ने बताया कि हमारे जानकारी में नहीं था, अभी जल्द इसे उठा दिया जाएगा।