चूरू : नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने विधायक हरलाल सहारण के द्वारा उनके उपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि विधायक दूसरों की बात में आने की बजाय तथ्यों के साथ बात करें। इस तरह आरोपी लगाने से कुछ नहीं होता है।
सैनी ने शुक्रवार को सभापति चैंबर में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि गत दिनों चूरू विधायक हरलाल सहारण ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर बिना तथ्य के आरोप लगा दिए। उन्होंने विधायक हरलाल सहारण के द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। सभापति सैनी ने कहा कि विधायक दूसरों की बात में आने की बजाय तथ्य के साथ बात करें। इस तरह आरोपी लगाने से कुछ नहीं होता है। सभापति पायल सैनी ने अम्बेडकर सर्किल से पंखा बहड़ सर्किल तक के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए बताया कि परिषद मण्डल ने 2022 में इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया।
उन्होंने बताया कि हालांकि जोनल सेक्टर में 200 फीट की रोड दर्शाई गई, लेकिन 150 फीट आधार मानकर भू उपयोग परिवर्तन पर किया जाना माना गया। उन्होंने बताया कि इस मार्ग की चौड़ाई भी 150 फीट है। इसलिए पार्षद मण्डल ने 150 फीट का प्रस्ताव का अनुमोदन कर इसे राज्य सरकार को भिजवाने का निर्णय लिया गया। जिससे किसी को नुकसान नहीं हो। सभापति ने बताया कि विधायक का आरोप है कि शहर में रोशनी व्यवस्था वे नहीं करवाना चाहती है, जबकि हमने रोशनी व्यवस्था माकूल की और कुछ हटकर कार्य करवाएं। अभी की जहां तक बात है तो उनके पास आई फाइल पर लेखाधिकारी की टिप्पणी थी कि जिसमें उन्होंने लिखा कि परिषद में किसी भी मद में राशि नहीं है। इसके बाद स्पष्ट करने को कहा तो अभी नौ अक्टूबर को बताया कि सामान्य मद में 40 हजार रुपए है तो उन्होंने फाइल पर हस्ताक्षर भी कर दिए। परिषद में करोड़ों रुपए आने की बात पर सभापति ने कहा कि यहां कोई राशि नहीं आई।
राज्य सरकार ने दो करोड़ रुपए राज्य की हर निकाय संस्था को जारी किए, लेकिन वह भी सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से आए हैं। उसके माध्यम से परिषद धर्मस्तूप से राम मंदिर तक सड़क निर्माण करवाना चाह रही है। जबकि कहा जा रहा है कि पंखा मार्ग पर सड़क बनाई जाए, लेकिन यह टोल रोड है। इसलिए जनता क्यों दुबारा पैसे दे। इसलिए शहर की सड़क बनाना जरूरी है। सभापति ने कहा कि हरियाणा के ठेकेदार से साठगांठ के आरोप पर कहा कि एक महिला प्रतिनिधि होने के नाते उन्हें बड़ी ठेस लगी। ऐसे आरोप किसी भी विधायक की ओर से दिए जाते हैं। वह शोभाजनक नहीं हैं। यह मर्यादा का पद है। इसलिए किसी को मर्यादा के विपरीत व्यवहार नहीं करना चाहिए। सभापति ने बताया कि हमने जितनी सड़के बनाई, लाइटें लगाई है। शहर सौन्दर्यकरण में हैरिटेज पोल लगाने सहित जितने कार्य हुए हैं। वह भाजपा के कार्यकाल में कभी नहीं हुए।