[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : पुण्य स्मृति पर गौ माताओं को खिलाई हरी सब्जियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : पुण्य स्मृति पर गौ माताओं को खिलाई हरी सब्जियां

पुण्य स्मृति पर गौ माताओं को खिलाई हरी सब्जियां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा स्वर्गीय गुरुदयाल जांगिड़ की 16 वीं पुण्य तिथि पर उनके सुपुत्र वीर नागर मल जांगिड़ के सौजन्य से गोपाल गौशाला झुंझुनूं में गौ माताओं को हरी सब्जियां एवं गुड़ खिलाया गया एवं एक ग्राम तातीजा का जरूरतमंद परिवार जिसके किसी भी प्रकार की आय का साधन नहीं है। उक्त परिवार को पिछले तीन वर्षों से सहायतार्थ हेतु वीर नागर मल जांगिड़ परिवार ने गोद ले रखा है। उपरोक्त परिवार का राशन का सामान आज जरूरतमंद परिवार को भेंट किया गया। राशन के सामान में परिवार के जरूरत अनुसार आटा तेल धी दाल चावल नमक मसाले एवं अन्य घरेलू उपयोगी सामान बराबर उनको दिया जा रहा है। उपरोक्त नेक कार्य में जोन चेयरमैन वीर श्यामसुंदर जालान, जोन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जोन डायरेक्टर वीर नागरमल जांगिड़, प्रभाती लाल, राकेश कुमार, एवं काफी संख्या में गो सेवक एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related Articles