चूरू : जिले के सुजानगढ़ तहसील के लोढ़सर निवासी विजय कुमार मेघवाल की विदेश में मृत्यु हो जाने के कारण ‘विदेशों में दुर्घटना ग्रस्त भारतीय’ सरकारी बजट हैड से 75 हजार 688 रुपए मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की ओर से जारी आदेश के अनुसार विजय कुमार मेघवाल की विदेश में मृत्यु हो जाने के कारण ‘विदेशों में दुर्घटना ग्रस्त भारतीय’ सरकारी बजट हैड से 75 हजार 688 रुपए मुआवजा राशि मृतक की पत्नी सरोज देवी के बैंक खाता में जमा कराने की स्वीकृति जारी की गई है। सुजानगढ़ तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है।
Related Articles
नीमकाथाना में ऑन साइट रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया:35 परिवारों को मिले तुरंत पट्टे, शिविर के लिए तहसील कार्यालय पर कर सकते हैं आवेदन
3 hours ago
सीकर में सफाई कर्मचारियों भूख हड़ताल:बोले- मांगे नहीं मानी तो आत्मदाह करेंगे, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
3 hours ago