खुला पड़ा बोरवेल दे रहा है हादसे को न्योता
खुला पड़ा बोरवेल दे रहा है हादसे को न्योता

चनाना : कस्बे के राजकीय महात्मा गांधी सीसै स्कूल के मुख्य दरवाजे के सामने सार्वजनिक चौक में खुला पड़ा बोरवैल हादसे को न्यौता दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस स्कूल में छोटे बच्चे भी आते हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने इस खुले पड़े बोरवैल को बंद करवाने की मांग की है।