चूरू के विद्वान राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेंगे
चूरू के विद्वान राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : शास्त्र सम्मत राष्ट्रीय धर्म सेमिनार मे चूरू के दो विद्वान भाग लेंगे। यह धर्म सेमिनार जयपुर स्थित केन्द्रीय संस्कृत विश्व विधालय में 15 अक्टूबर को अयोजित की जा रही है जिसमे देश के जाने माने विख्यात धर्म गुरु, सन्त व संस्कृत और हिंदी के प्रख्यात ज्योतिष, पंडित , विभिन्न पंचांग कर्ता भाग लेकर आगामी दीपावली देश में किस दिनांक को मनाई जावेगी इस विषय पर विस्तार पूर्वक विचार कर निर्णय लिया जावेगा। जिसमे चूरू के विद्वान पंडित राम रतन पुरोहित व पंडित लक्ष्मी नारायण व्यास शामिल होकर शास्त्र सम्मत इस और अपनें विचार प्रस्तुत करेंगे।