तंवरावाटी राजपूत महासभा के अध्यक्ष बने जयसिंह:पूर्व अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से चुना, समाज हित में कार्य करने की ली शपथ
तंवरावाटी राजपूत महासभा के अध्यक्ष बने जयसिंह:पूर्व अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से चुना, समाज हित में कार्य करने की ली शपथ

नीमकाथाना : नीमकाथाना में तंवरावाटी राजपूत महासभा के अध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें सर्वसम्मति से जयसिंह कुरबड़ा को अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर उन्हें निडर होकर समाजहित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
दशहरा पर्व के अवसर पर नीमकाथाना में तंवरावाटी राजपूत महासभा का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित होता है, जिसके बाद अध्यक्ष पद का चुनाव किया जाता है। यह चुनाव महासभा के पूर्व अध्यक्षों द्वारा सर्वसम्मति से किया जाता है। इस बार जयसिंह कुरबड़ा को महासभा का नया अध्यक्ष चुना गया। पदभार ग्रहण करने के बाद पूर्व अध्यक्षों ने उन्हें सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर महासभा के सदस्यों ने माला और साफा पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने इस अवसर पर कहा कि तंवरावाटी राजपूत महासभा राजस्थान की एक विशेष संस्था है, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कोई विवाद नहीं होता। यहां सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चयन किया जाता है और पूर्व अध्यक्षों के निर्णय का सम्मान करते हुए उन्हें ही अध्यक्ष बनाया जाता है।