तमिलनाडु में बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई:12 डिब्बे उतरे, 19 पैसेंजर घायल; मेन लाइन से लूप लाइन पर उतर गई थी एक्सप्रेस ट्रेन
Chennai Train Accident: मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (12578) शुक्रवार को तमिलनाडु में एक मालगाड़ी से टकरा गई। दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, हादसा रात 8.30 बजे कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुआ।

चेन्नई : तमिलनाडु में चेन्नई के पास मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई। 11 अक्टूबर रात 8:30 बजे हुए हादसे में 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, एक कोच और पर्सनल वैन में आग लग गई। हादसे में 19 लोग घायल हैं। ट्रेन में 1360 पैसेंजर्स सवार थे। साउथ रेलवे के मुताबिक, हादसा चेन्नई से 41 किलोमीटर दूर कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुआ। इस दौरान बागमती एक्सप्रेस की स्पीड 75 किमी/घंटा थी।
रेलवे ने बताया कि रात 8.27 बजे पोन्नेरी स्टेशन क्रॉस करने के बाद बागमती एक्सप्रेस को मेन लाइन पर चलने का ग्रीन सिग्नल मिला था। कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन में पहुंचने से पहले लोको पायलट और ट्रेन क्रू को जोर का झटका लगा। झटके के बाद ट्रेन मेन लाइन छोड़कर लूपलाइन में चली गई। यहां पहले से ही मालगाड़ी खड़ी थी। बागमती एक्सप्रेस इससे टकरा गई। रेलवे जांच कर रहा है कि ट्रेन लूप लाइन पर कैसे गई।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि सरकार तेजी से राहत और बचाव कार्य में जुटी है। घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों की मदद और उनकी आगे की यात्रा के लिए एक अलग टीम बनाई गई है।
हादसे की अगली सुबह की तस्वीरें…




देर रात हादसे की 6 PHOTOS…






डिप्टी CM बोले- घायलों से मैंने पर्सनली मुलाकात की तमिलनाडु के डिप्टी CM उदयनिधि स्टालिन ने कहा- हमने व्यक्तिगत रूप से उन यात्रियों से मुलाकात की जो ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए थे। सभी का स्टेनली अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमने डीन से घायलों की जानकारी के बारे में पूछा है। हमने तिरुवल्लूर के जिला कलेक्टर से घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों का एकोमोडेशन को लेकर भी जानकारी ली है।

पटरी से उतरे 12 डिब्बे
हादसे से कुछ देर पहले ट्रेन ने मेन लाइन छोड़ दी थी, इस दौरान वह लूप लाइन में चली गई। इस लूप लाइन पर पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान दोनों ट्रेनें आपस में भिड़ गईं। इस हादसे में करीब 12 से 13 कोच डिरेल होने की खबर है। वहीं, एक कोच और पार्सल वैन में आग भी लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त बागमती एक्सप्रेस लगभग 75 KMPH की रफ्तार से चल रही थी।
हादसे के बाद ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के फंसे हुए यात्रियों को खाना और पानी दिया गया। डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 12.10.2024 को 04:45 बजे एक विशेष ट्रेन का इंतजाम किया।
चेन्नई डिवीजन के कवराईपेट्टई में ट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस हादसे के बाद कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यहां देखिए उनकी लिस्ट।