जयपुर : कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर के परामर्श एवं मार्गदर्शन केंद्र द्वारा गुरुवार को ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर केंद्र द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी, प्रोजेक्ट डिस्प्ले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं पर मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण कराया गया, साथ ही छात्राओं व प्राध्यापिकाओं के लिए रोमांचक खेल व अन्य गतिविधियां आयोजित की।
लगभग 20 छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधित वस्तुओं की स्टॉल प्रदर्शित की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं और केंद्र के प्रयासों की सराहना की और सभी को मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।
वहीं, मनोविज्ञान विभाग द्वारा फ्लैश मॉब का आयोजन किया, जिसमें लगभग 60 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर 100 से अधिक छात्राओं और 40 प्राध्यापिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं और विभाग के प्रयासों की सराहना की और सभी को मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।