[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मां के जागरण में झुमे श्रद्धांलू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मां के जागरण में झुमे श्रद्धांलू

मां के जागरण में झुमे श्रद्धांलू

खेतड़ी नगर : सीआईएसएफ लाईन पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर में बुधवार देर रात्री को श्याम भक्त मंडल खेतड़ी नगर के सौजंय से विशाल मां के जागरण का आयोजन हुआ। जागरण समारोह के अतिथि समाज सेवी हरीराम गुर्जर, जगुलकिशोर सैनी थे। राधेश्याम सैनी, मुंशीराम सैनी, मुलचंद स्वामी, रामस्वरूप सैनी, रोहिताश स्वामी की मुख्य यजमानी में पंडित ललित शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मां की ज्योति प्रज्ज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया।

सुभाष एंड पार्टी नारनौल ने कलाकारों ने एक से बढ कर एक मां के भजनों की प्रस्तुती देते हुए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सुभाष ने प्यारा सजा है तेरा द्वार मां शेरावालिएं, अम्बे तू है जगदम्बे काली, बेटा बुलाये मां दौड़ी चली आये आदि भजनों की प्रस्तुती देते हुए देर रात्री तक श्रद्धांलूओं को रोके रखा। वही बालाजी ग्रुप रेवाड़ी पार्टी ने एक से बढ कर एक की जीचंत झांकी संजाई। रोहिताश्व स्वामी ने बताया कि शुक्रवार को भंडारे का आयोजन होगा।

इस मौके पर बाबूलाल अग्रवाल, विमल शर्मा, रोहतास स्वामी, राधेश्याम सैनी, मुंशी हलवाई, रामस्वरूप मिस्त्री, दात्ताराम कसाना, मूलचंद, रोहतास, बसंतलाल सेन, बाबूलाल यादव, दिनेश कुमार, देवेंद्रसिंह, रविंद्र शर्मा, महेंद्र, जेपी कसाणा, लालचंद, देविलाल शर्मा, बाबूलाल यादव, मुकेश शर्मा, पप्पू जांगिड़, राजेंद्र किना, राजेश, रोहिताश आदि श्रद्धांलूओं ने भाग लिया।

Related Articles