झुंझुनूं : भाजपा नेता शिवकुमार जेवरिया एडवोकेट सेशन कोर्ट झुंझुनूं के ऊपर हमलावरों की जमानत खारिज भाजपा नेता शिवकुमार जेवरिया एडवोकेट सेशन कोर्ट झुंझुनूं के ऊपर हमलावरों की जमानत खारिज माननीय विशिष्ट न्यायाधीश महोदय एससी एसटी विशेष कोर्ट झुंझुनूं के द्वारा मामले को गंभीरता मानते हुए जमानत खारिज की गई। 25 सितंबर 2024 को अधिवक्ता जेवरिया कोर्ट से अपने घर जा रहे रास्ते में हमलावरों ने जानलेवा हमला किया जिनकी जमानत अर्जी आज खारिज कर दी गई है जेवरिया अधिवक्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता इलियास खान एवं आनंद कुमार मेघवाल मुकर्रम अली ने पैरवी की न्यायालय ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जमानत को आज खारिज कर दी गई है जबकि वीरेंद्र शर्मा डीवाईएसपी सीओ सिटी के द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है हमला करने के पीछे का कारण एवं एविडेंस एकत्रित किए जा रहे हैं।