सीकर : सीकर शहर में पुलिस और श्रम विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग लड़कों को बालश्रम से मुक्त करवाया है। नाबालिग लड़कों से 12 से 13 घंटे काम करवाया जाता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीकर के कोतवाली पुलिस थाने के एएसआई और बाल कल्याण अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बताया कि आज कोतवाली पुलिस, गयात्री सेवा संस्थान और श्रम विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर में ताज मीट होटल और मां सर्विस सेंटर पर बाल श्रम करते हुए दो नाबालिग लड़कों को संरक्षित किया है। जिनमें एक की उम्र 12 और दूसरे की उम्र 13 साल है।
दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनसे यहां 12 से 13 घंटे तक काम करवाया जाता था। फिलहाल दोनों नाबालिग लड़कों को कस्तूरबा सेवा संस्थान में अस्थाई रूप से प्रवेश दिलवाया गया है। वही बाल श्रम करवाने वाले ताज मीट होटल और मां सर्विस सेंटर के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।