वर्कशॉप में ब्राइडल मेकअप की ट्रेनिंग दी
वर्कशॉप में ब्राइडल मेकअप की ट्रेनिंग दी

सीकर : अजंता खंडेलवाल मेकअप द्वारा 6 दिवसीय ब्राइडल मेकअप वर्कशॉप हुई। वर्कशॉप में ब्यूटी प्रोफेशनल्स को ब्राइडल मेकअप, क्रिएटिव टूल्स और एयरब्रश मेकअप जैसी आधुनिक तकनीकों की ट्रेनिंग दी गई। इस वर्कशॉप का उद्देश्य दुल्हनों को उनके विशेष दिन पर एकदम परफेक्ट लुक देने के लिए प्रोफेशनल्स को निपुण बनाना था। वर्कशॉप के समापन पर अजंता खंडेलवाल ने कहा कि इस वर्कशॉप के जरिए हमने ब्यूटी प्रोफेशनल्स को ब्राइडल मेकअप की उन्नत तकनीकों से अवगत कराया है।