[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फिक्की फ्लो के आरोपों के बाद मीडिया के सवालों से बचती नजर आई‘भूलभुलैया’ की स्टार कास्ट, केवल एंकर के सवालों का दिया जवाब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

फिक्की फ्लो के आरोपों के बाद मीडिया के सवालों से बचती नजर आई‘भूलभुलैया’ की स्टार कास्ट, केवल एंकर के सवालों का दिया जवाब

फिक्की फ्लो के आरोपों के बाद मीडिया के सवालों से बचती नजर आई‘भूलभुलैया’ की स्टार कास्ट, केवल एंकर के सवालों का दिया जवाब

जयपुर : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने जयपुर में बुधवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूलभुलैया 3’ का ट्रेलर लॉन्च किया। उन्होंने कहा, ‘भूलभुलैया 2’ की शूटिंग के दौरान मैं काफी समय तक जयपुर में रुका था, अब ‘भूलभुलैया 3’ का ट्रेलर इसी शहर में लॉन्च करना मेरे लिए एक खास अनुभव है। मैं उम्मीद करता हूं कि जयपुरवासियों की दिवाली इस बार कॉमेडी से भरी रहेगी। कार्तिक के साथ एक्ट्रेस विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और कॉमेडियन राजपाल यादव भी मौजूद थे। ट्रेलर राजमंदिर सिनेमा में लॉन्च किया गया। यह ट्रेलर अनीस बज्मी के निर्देशन और भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का लेटेस्ट पार्ट है।

फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि विद्या बालन का मंजुलिका के रूप में रहस्यमयी आत्मा का किरदार इस बार और भी खतरनाक ट्विस्ट के साथ वापसी कर रहा है। इस दौरान राजपाल यादव ने कहा- मुझे लगता है कि मेरा पिछला जन्म राजस्थान में ही हुआ होगा। जिंदगी में जितनी भी अच्छी परफॉर्मेंस करने का मौका मिला है, उनकी नींव कहीं न कहीं राजस्थान से हैं। जब मैं एनएसडी में पढ़ रहा था, तब राजमंदिर अपने तीन दोस्तों के साथ फिल्म देखने आया था। भीड़ इतनी थी कि निराश होकर शाम को घर जाना पड़ा।

देशभर से मीडिया को बुलाया, लेकिन किसी को सवाल नहीं पूछने दिए

फिल्म का ट्रेलर बुधवार को जयपुर में लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर देशभर से मीडिया को जयपुर में इनवाइट किया गया। मीडिया भले ही मौजूद रहा, लेकिन किसी को सवाल नहीं पूछने दिए। स्टार कास्ट ने केवल एंकर के सवालों के जवाब दिए। दरअसल, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी 1 अक्टूबर को जयपुर में राजकुमार राव के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के प्रमोशन के लिए आई थीं। इस दौरान उन्हें फिक्की फ्लो के कार्यक्रम में भी शिरकत करनी थी।

कार्यक्रम में न पहुंचकर तृप्ति मुंबई के लिए रवाना हो गई थीं। फिक्की फ्लो ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि तृप्ति फिक्की फ्लो के साथ 5 लाख रुपए का फ्रॉड करके बिना बताए मुंबई चली गई। ‘भूलभुलैया 3’ की स्टार कास्ट को डर था कि मीडिया इस विषय पर कोई सवाल ना खड़ा कर दे। हालांकि तृप्ति ने अभी तक इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Related Articles