अजमेर : अजमेर -आदर्शनगर के मध्य किलोमीटर 2/3-4 पर स्थित समपार फाटक संख्या 01/ स्पेशल पर मशीन से पैकिंग का कार्य किया जाना है। जिस कारण से जोन्सगंज एवं कैरिज वर्कशॉप के पास स्थित जोन्सगंज फाटक 10 अक्टूबर 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रोड यातायात के लिए बन्द रखा जाएगा। इस दौरान आमजन आने जाने के लिए वैकल्पिक नारीशाला मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
उपखण्ड स्तर पर आज होगी जनसुनवाई
जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई माह के द्वितीय गुरूवार 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था जिले के समस्त 139 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 4 अक्टूबर को वीसी के माध्यम से आयोजित की गई। जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा उपखण्ड अरांई की जन सुनवाई का पर्यवेक्षण किया जाएगा। वे यहां जनसुनवाई कर आमजन को राहत प्रदान करेंगे।
लोक सेवाओं की सहायक निदेशक अपूर्वा परवाल ने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई उपखण्ड अजमेर की कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण सेवा केन्द्र, रूपनगढ, किशनगढ़ एवं पुष्कर की उपखण्ड कार्यालय में, उपखण्ड अंराई एवं पीसांगन की सम्बन्धित पंचायत समिति में तथा नसीराबाद उपखण्ड की जनसुनवाई के लिए श्रीनगर पंचायत समिति का स्थान निर्धारित किया गया है। जिला स्तरीय जनसुनवाई तृतीय गुरूवार 17 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट परिसर में होगी।