जिंदल व सैन परिवार ने की महा आरती
जिंदल व सैन परिवार ने की महा आरती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत
बबाई : शिव मित्र मंडल के सौजन्य से आयोजित 9वें विशाल दुर्गा महोत्सव के चौथे दिन मां कुष्मांडा की महा आरती मुख्य यजमान सुमन मनोज सैन बबाई एवं कौशल्या देवी राजेंद्र जिंदल नारनौल ने पंडित वेद प्रकाश तिवारी के सानिध्य में की। इस अवसर पर मोनू पवार, नरोत्तम मावंडिया, प्रदीप सुरोलिया, दीपू मावंडिया, केशव तिवारी, राजेश गुढा, विनोद भार्गव, मनोज बासोतिया, योगेश पंसारी सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे ।