[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांवरा सेठ के भंडार से निकली 10.98 करोड़ की राशि:दो राउंड की काउंटिंग खत्म, बाकी की गिनती और सोने-चांदी का तौल बाकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चित्तौड़गढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सांवरा सेठ के भंडार से निकली 10.98 करोड़ की राशि:दो राउंड की काउंटिंग खत्म, बाकी की गिनती और सोने-चांदी का तौल बाकी

सांवरा सेठ के भंडार से निकली 10.98 करोड़ की राशि:दो राउंड की काउंटिंग खत्म, बाकी की गिनती और सोने-चांदी का तौल बाकी

चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में खोले गए भंडार की राशि की दूसरे राउंड में गिनती की गई। दो राउंड में 10 करोड़ 98 लाख 29 हजार 500 रुपयों की काउंटिंग हो चुकी है। वहीं, दूसरे राउंड में 3 करोड़ 65 लाख 80 हजार रुपयों की गिनती हुई है। गिनती अभी भी बाकी है। इसके अलावा सोने-चांदी का तौल होना भी बाकी है।

मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी में 1 अक्टूबर को भंडारा खोला गया था। पहले राउंड में 7 करोड़ 32 लाख 49 हजार 500 रुपयों की काउंटिंग हुई थी। फिर अमावस्या और नवरात्रि स्थापना होने के कारण काउंटिंग बंद रही। लेकिन लेकिन शुक्रवार को राजभोग आरती के बाद काउंटिंग शुरू की गई, जो देर शाम तक चली। दूसरे राउंड में 3 करोड़ 65 लाख 80 हजार रुपयों गिनती हुई। दोनों राउंड को मिलाकर कुल अब तक 10 करोड़ 98 लाख 29 हजार 500 रुपयों की गिनती हो चुकी है।

शुक्रवार को दिन भर वीआईपी लोगों का आना जाना लगा रहा। कर्नाटक के राज्यपाल, सांसद सीपी जोशी, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार दर्शन करने पहुंचे।
शुक्रवार को दिन भर वीआईपी लोगों का आना जाना लगा रहा। कर्नाटक के राज्यपाल, सांसद सीपी जोशी, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार दर्शन करने पहुंचे।

सोने-चांदी का तौल बाकी

वहीं, भंडार की राशि, भेंट कक्ष की राशि, ऑनलाइन की राशि की गिनती अभी भी बाकी है। इसके अलावा भंडार से निकला सोने चांदी और भेंट कक्ष में जमा सोने चांदी का तौल करना बाकी है। शुक्रवार को दिन भर वीआईपी लोगों का आना जाना लगा रहा। कर्नाटक के राज्यपाल, सांसद सीपी जोशी, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, राजस्थान सरकार विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने अपने परिवार के साथ, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के हाई कोर्ट के जज से राधा कृष्ण अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ, बागेश्वर बाला जी धाम के गुरु देव धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के मुख्य सचिव नितेंद्र चोबे सांवरा सेठ के द्वार पहुंचे। सभी ने सांवरा सेठ के दर्शन किए और मंदिर मंडल की ओर से सभी का स्वागत सत्कार किया गया।

Related Articles