संस्था प्रधानों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित
संस्था प्रधानों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : ब्लॉक के समस्त पञ्चायत शिक्षा अधिकारी एवम शहरी शिक्षा अधिकारियों का एक दिवसीय आमुखीकरण सूर्य मंडल प्रांगण के हॉल में आयोजित हुआ।साथ ही एसडीएमसी एसएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु के आर पी को भी प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण सूर्य मंडल नवलगढ़ के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला को मुख्य के आर पी संजय सोमरा जेजुसर, उमा दत्त डाबरी बलौदा, मैनपाल सिंह नवलडी ने संबोधित किया।प्रधानाचार्य नेमीचंद चोटिया एवम आशा ने अपने प्रेरक गीतों के माध्यम से संभागियों को संबलित किया। CBEO अशोक कुमार शर्मा ने संस्था प्रधानों को नाकारा सामान निस्तारण, ब्लॉक रैकिंग, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, वर्क बुक, वीकली मिशन स्टार्ट टाइम टेबल, शाला संबलन, इंस्पायर अवार्ड तथा समसा द्वारा प्रदत्त विभिन्न ग्रांट्स के समुचित प्रयोग हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर ACBEO महेंद्र सैनी, कुलदीप पूनिया, आरपी अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।